Rewari News: जांचकर्ता ने बताया नितिन तवर निवासी बधराणा ने थाने में सूचना दी की दिनांक 13/04/23 समय करीब 12 बजे मे अपनी बाईक से महाराणा प्रताप चौक से शिव चौक (Rewari ) कि तरफ जा रहा था तभी मोक्ष हस्पताल के सामने 2 अज्ञात लड़को ने मुझे रोका व मेरी बाईक की चाबी निकालने लगे।
मैने इसका विरोध किया तो वही पर अचानक से एक कार मारुति स्वीफ्ट जिसका न. HR 93B2055 वहा पर आई जिसमे से 3-4 अंजान लोग उतरे व मुझे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी के अंदर डालने का प्रयास किया।
फिर कुछ दुर तक मुझे वो गाड़ी मे उठाकर लेकर गए अचानक से पीछे से पुलिस की गाड़ी आ गई जिसे देखकर उन्होने मुझे गाड़ी से बाहर धकेल दिया। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू करते हुए उपरोक्त मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।