Rohtak and Pataudi rail route: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दिशा की बैठक में PWD के HSRDC विंग के अधिकारियों ने उन्हें अवगत करवाया था कि रेवाड़ी के पुराने झज्जर बाईपास पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) संख्या 1 -1 ए व रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर ROB और RUB बनाने को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे अलग-अलग एजेंसी होने के कारण निर्माण पर विवाद बना हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने बैठक में रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश
इस विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि निर्माण के संबंध में एक एजेंसी या एक DRM क्षेत्र का कार्य निश्चित करें और जल्द से जल्द फैसला लें। इस संबंध में फैसले से अवगत करवाते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि रोहतक रेल मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 व 1 -ए सहित दिल्ली – जयपुर रेल मार्ग पटौदी रोड (Rohtak and Pataudi rail route)पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर अब ROB और RUB का निर्माण एक ही एजेंसी उत्तर रेलवे करवाएगी।
इससे पूर्व रोहतक रेल लाइन मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1-1ए पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर रेलवे डिवीजन व रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) संख्या 56 पर निर्माण कार्य के उत्तर रेलवे अधिकृत थी। दो रेलवे डिवीजन होने के कारण योजना के निर्माण व उसको अमलीजामा पहनाने में परेशानियों का सामना एचएसआरडीसी के अधिकारियों को करना पड़ रहा था।
केंद्रीय रेल मंत्री जल्द देंगे मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन रेलवे क्रॉसिंग पर एक ही एजेंसी के नियुक्त होने के बाद HSRDC की ओर से जीएडी के अप्रूवल के लिए उत्तर रेलवे को फाइल भेजी गई है,जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से दूरभाष पर बात की है और जल्दी इसकी मंजूरी दी जाएगी।
करीब 300 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान
ज्ञात हो कि शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए झज्जर बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1व 1ए के तथा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर रेलवे फ्लाईओवर बनाने के लिए 2019 में सिद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी थी लेकिन रेलवे के दो एजेंसियों के विवाद के चलते इस पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही थी। राज्य सरकार की ओर से करीब 207 करोड रुपए का बजट इन रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पर आरोबी बनाने के लिए रखा गया है।
रेलवे की ओर से भी रेलवे विभाग में कार्य रेलवे द्वारा किया जाएगा जिस पर करीब 100 करोड़ से अधिक खर्च का अनुमान है। इस योजना पर करीब 300 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान एजेंसी द्वारा लगाया गया है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि GAD अप्रूवल के बाद इन रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।