Home रेवाड़ी फायरिंग करने लड़ाई झगड़ा करने के मामले मे दो और आरोपियो को...

फायरिंग करने लड़ाई झगड़ा करने के मामले मे दो और आरोपियो को किया गिरफ्तार

72
0

जांचकर्ता ने बताया कि अजय नगर निवासी संजय ने अपनी शिकायत में बताया था कि 31दिसंबर को लगभग दोपहर दो बजे मेरे साथ रोहित व मिक्का रामसिंहपुरा में गुल्ली डंडा खेल रहे थे। मिक्का का किसी अन्य के साथ झगड़ा हो गया। युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वह वहां से रेलवे ट्रैक पर आ गए। कुछ समय बाद दस-पंद्रह लड़के पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। वहां पहुंचते ही मिक्का पर दो फायर कर दिए। फायरिंग से सभी बच गए।

कानोड गेट चौकी पुलिस ने संजय की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले मे सलिंप्त लडाई झगडा करने वाले तीन आरोपियो योगेश उर्फ जग्गू निवासी वार्ड न. 13 नई बस्ती रेवाडी, परम निवासी नई बस्ती रेवाडी व शिवकुमार उर्फ शिब्बू  निवासी शक्तिनगर रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने सज्जन कालोनी निवासी कर्मबीर उर्फ करमु व गोविंद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गोविंद से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है।