Home रेवाड़ी शटरिंग का काम करते वक्त बिजली की हाईटेंशन तार से करंट लगने...

शटरिंग का काम करते वक्त बिजली की हाईटेंशन तार से करंट लगने पर व्यक्ति की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर FIR

62
0

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कालू और उसका उसका भाई साका दोनों रामपुरा में RBS स्कूल के पीछे रहते है. साका ने बताया कि कुछ दिन पहले ठेकेदार भीमा उनके घर आया और उनके भाई को गांव भाड़ावास में शटरिंग का काम करने के लिए ले गया. लेकिन कालू ने घर आकर काम करने से मना कर दिया क्योंकि जहाँ पर काम करना था, उस मकान के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजर रही थी. साका का आरोप है कि उसके बाद भीमा फिर से उनके घर आया और जबरदस्ती करते हुए कालू को सुरक्षा की गारंटी दी. मकान मालिक ने भी कालू को पूरी सुरक्षा की गारंटी दी. जिसके बाद कालू ने दौबारा से उसी मकान पर काम करना शुरू कर दिया.

शटरिंग का काम करते समय लोहे का सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तार से टकरा गया और जिससे कालू बुरी तरह झुलस गया.हादसे के बाद कालू को पहले उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.

जहाँ से उसे ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया. वहां पहुँचने पर ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों ने कालू को मृत घोषित घोषित कर दिया. मृतक के भाई साका ने अब ठेकेदार भीमा और मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दी है. गांव भाड़ावास पुलिस चौकी ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.