उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रबी सीजन की फसलों की बुआई के लिए रेवाड़ी जिला में उर्वरकों की उपलब्धता, किसानों की मांग के अनुसार वितरण व निगरानी के लिए अधिकारियों, खाद-बीज विक्रेताओं व उर्वरक निर्माता कंपनियों की विशेष बैठक बुलाई। उपायुक्त ने सोमवार की देर सांय लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में खाद-बीज विक्रेताओं को पीओएस मशीन के जरिए उर्वरकों की बिक्री करने के निर्देश दिए।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में उर्वरकों की नियमित आपूर्ति की जा रही है। हरियाणा सरकार रबी सीजन में मांग के अनुरूप उर्वरकों की उपलब्धता करा रही है। उन्होंने कहा कि सभी थोक विक्रेता जमाखोरी रोकने के लिए यह सुनिश्चित करें कि बड़ी मात्रा में किसी को उर्वरक की आपूर्ति न करें। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला से उर्वरक राजस्थान में नहीं जाने पाए। इसके लिए सभी अधिकारी नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे। तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में उर्वरकों की बिक्री की नियमित निगरानी करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विक्रेता किसानों को डीएपी के साथ-साथ एसएसपी के इस्तेमाल के लिए भी प्रेरित करें। कृषि विभाग के अधिकारी भी गांव-गांव जाकर किसानों को सरसों की बुआई में एसएसपी से होने वाले लाभ के प्रति जागरुकता फैलाए। उन्होंने कहा कि बाजार में डीएपी खरीदने वाले किसान अपने साथ आधार कार्ड की प्रति अवश्य लाए। बिना पीओएस मशीन के अगर कोई बिक्री करते मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।