रेवाड़ी में पिछले एक हफ्ते से खाद के लिए मारामारी मची हुई थी. आज जैसे ही खाद रेवाड़ी अनाज मंडी में पहुंचा तो खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ अनाज मंडी पहुँच गई . जिसे सँभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. जहाँ घंटों लाइन में खड़े होने के बाद किसानों को दो –दो खाद के कट्टे दिए जा रहे है. रेवाड़ी की अनाज मंडी स्थित दी कॉ-अपरेटिव मार्कटिंग सोसाईटी के समाने लाइनों में खड़े और बैठे ये वो किसान है जिन्होंने रबी की फसल की बिजाई करने के लिए खाद की जरूरत है. यहाँ घंटों लाइनों में लगने के बाद किसानों को दो कट्टे खाद मिल पा रहा है.
आपको बता दें कि एक हफ्ते से खाद के लिए मारामारी मची हुई थी. और दो दोनों से खाद की उपलब्धता ना होने पोस्टर भी यहाँ चस्पा कर दिया गया था. जिसके बाद कृषि विभाग ने जानकारी दी थी कि गुरूवार और शुक्रवार को डीएपी खाद के दो रैक रेवाड़ी को मिलेंगे . जिसमें एक रैक आज जैसे अनाज मंडी में आया तो बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुँच गए. जहाँ थक्कामुक्की हुई और भीड़ को संभलाने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया.
किसानों का कहना है कि खाद के लिए अतिरिक्त कमचारियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए . ताकि घंटों धूप में लाइन में ना खड़ा होना पड़े . रोहडाई गाँव के एक किसान ने कहा कि तीन दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे थे. आज सुबह दोनों पति पत्नी लाइन में आकर खड़े हुए तब जाकर दोपहर में नम्बर आया है. और दो कट्टे खाद दिया जा रहा है. जबकि आवश्यकता कम से कम 10 कट्टे की है.
आपको बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सभी जिलों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की है. जिसमें खेतों में भरे पानी की निकासी, डीएपी खाद की उपलब्धता, मंडियों में फसलों की आवक आदि विषयों को लेकर अधिकारीयों को निर्देश दिए गए . इस बैठक में रेवाड़ी से एसीएस वीएस कुंडू व डीसी यशेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस क्षेत्र में जलभराव है उस पानी की जल्द से जल्द निकासी करें . ताकि किसान अगली फसल की बिजाई कर सकें . इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी बैठक में मौजूद रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने बैठक के उपरान्त रेवाड़ी जिले के अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि एक सप्ताह में खेतों से पानी की निकासी की जायें . वहीँ उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि डीएपी खाद की आपूर्ति लगातार की जा रही है. उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि किसानों को डीएपी के साथ-साथ सिंगल सुपर फास्पेट (एसएसपी) के विकल्प को अपनाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरुकता कैंप लगाए । उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण भी अब 17 अक्टूबर तक खुला है। ऐसे में जो किसान अब तक पंजीकरण से वंचित रहें उनको पंजीकरण के लिए जागरूक किया जाए।