रेवाड़ी अनाज मंडी स्थित दी रेवाड़ी कॉपरेटिव सोसाइटी की शॉप पर लगी किसानों की लाइन और इन्तजार करते –करते थक कर जमीन पर बैठी महिला किसान घंटो से खाद का इन्तजार कर रही है. लेकिन फिर भी काफी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और जिन्हें खाद मिल पा रहा है उन्हें भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है.
किसानों ने कहा कि सरकार इंतजाम करती तो उन्हें इस तरह से लाइनों में खड़े होकर समय ख़राब नहीं करना पड़ता. महिलाओं ने कहा कि घर और बच्चों का काम छोड़कर वो सुबह से लाइनों में खड़े है. किसानों ने कहा कि खाद ना मिलने के कारण उनकी फसल ख़राब हो रही है.
वहीँ प्रशासन और खाद विक्रेता की तरफ से अभी कोई जानकारी दी नहीं जा रही है. जानकारी के मुताबिक आगे से ही सप्लाई कम आ रही है. जिसकी वजह से किसानों को परेशानी होना पड़ रहा है. जरुरी है कि प्रशासन सप्लाई के अनुसार व्यवस्था बनायें. ताकि किसानों को कम से कम लाइनों में खड़े होकर धक्के तो ना खाने पड़े.