भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने आज रेवाड़ी में कृषि विभाग के कार्यालय की तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की गई कि किसानों को खराब फसल का मुआवजा, भावंतर भरपाई योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशी जारी की जाएँ. करीबन तीन घंटे तक किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद विभाग के कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध दर्ज कराया. तालाबंदी के बाद करीबन आधे घंटे बाद एसडीएम किसानों के बीच पहुँचे. वहीँ कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को विभाग के स्तर पर किये जा रहे कार्य की रिपोर्ट भी सामने रखी.
किसानों का कहना है कि पाले के कारण किसानों की फसल खराब हो गई है, भावंतर भरपाई योजना का किसानों को पैसे दिया जाएँ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशी जारी की जाएँ और गरीब किसानों का बीपीएल राशन कार्ड काट दिया गया है. उसका कार्ड दौबारा बनाया जाएँ.
वहीँ कृषि अधिकारी दीपक यादव ने कहा कि करीबन 2800 किसानों का भावंतर भरपाई योजना रुका हुआ है, किसान सम्मान निधि की क़िस्त भी कुछ किसानों की जरुरी दस्तावेज पुरे ना होने के कारण रुके हुए है. विभाग की कोशिश है कि जल्द तकनिकी खामियों को दुरुस्त करके किसानों को क़िस्त जारी कर दी जाएँ. वहीँ फसल के नुकसान की गिरदावरी कराकर मुआवजा भी दिया जायेगा.