सीएमओ डा. कृष्ण कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बुड़ाना में लक्ष्मी क्लिनिक के नाम से प्रेक्टिस कर रहा एक डॉक्टर अवैध तरीके से गर्भपात कराता है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने डॉ. योगेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और फर्जी ग्राहक बनाकर बुड़ाना भेज दिया.बनाई गई टीम के साथ में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे.
फर्जी ग्राहक ने जब क्लिनिक पर जाकर एमटीपी किट मांगी, तो कथित डॉक्टर ने 1 हजार रुपए की मांग की.जिसके बाद फर्जी ग्राहक ने पैसे दे दिए तभी इशारा मिलते ही टीम ने आरोपी को काबू कर लिया. गिरफ्तार किया गया आरोपी नूंह के सुनारी गांव का रहने वाला संदीप पुत्र देशराज है.जांच में पाया गया कि वह फर्जी डॉक्टर है, जो बिना किसी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करता रहा है.
जब संदीप से टीम के सदस्यों ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि धारूहेड़ा के रामजस नगर में एक महिला सत्यगंगा बड़े स्तर पर गर्भपात का कार्य करती है. इसके बाद टीम ने वहां एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा. महिला ने गर्भपात करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद गर्भपात करने की आरोपी महिला ने फर्जी ग्राहक को इंजेक्शन देने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस ने उसे काबू कर लिया. पकड़ी गई आरोपी महिला के पास भी प्रेक्टिस के कोई प्रमाण पत्र नहीं मिले.
बड़ी मात्रा में गर्भपात का सामान बरामद
डा. योगेश ने बताया कि दोनों लंबे समय से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने भारी मात्रा में एमटीपी किट और गर्भपात में यूज होने वाला सामान बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से नशील दवाइयां भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है. दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.