एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान मौके पर ही मशीन बुलवाकर बावल शहर के छोटू राम चौक के पास सीवरेज की सफाई करवाई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा जिसे ध्यान में रखते हुए शहर के सभी सीवरेज सिस्टम व नालों की अच्छी प्रकार से नियमित रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
ताकि बरसात के मौसम में सीवरेज ओवरफ्लो न हो व आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बारे किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी उपमंडल अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग बावल को दिए।
एसडीएम ने कहा कि जिस भी नाले या सीवरेज की मुरम्मत का कार्य किया जाना है उसे तुरंत प्रभाव से बरसात के मौसम से पहले ही ठीक करवा लें। उन्होंने सभी सुलभ एवं सार्वजनिक शौचालयों की नियमित रूप से अच्छी तरह से साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने दुकानदारों व सब्जी रेहड़ी मालिकों व संचालकों से कूड़ा सड़क पर न डालने की बजाए कूडेदान में डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सचिव नपा बावल को कूड़े को प्रतिदिन नियमित रूप से उठान कराने के निर्देश दिए।