Home पुलिस Encounter: रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Encounter: रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

94
0
Encounter

जानकारी के मुताबिक जींद पुलिस ने जींद निवासी व्यापारी सतीश और उसके साथी के अपहरणकर्ताओं की तलाश करते-करते रेवाड़ी पहुँची थी। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे बदमशों का पुलिस से सामना हुआ। जहां बदमाश अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मराते हुये भाग निकले। इस दौरान बदमशों की तरह से पुलिस पर फायरिंग की।

पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई करते हुये बदमशों का पिछा किया और पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर पर फायर (Encounter ) करके रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन बदमाश पेंचर गाड़ी को भी हाइवे पर दौड़ते रहें। जिसके बाद नेशनल हाइवे नंबर 48 पर राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पेट्रोल पंप के पास बदमाश गाड़ी को छोडकर भागने लगे। जहां दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इस दौरान एक पंप कर्मचारी को भी चोट लगी है।

 

पुलिस का कहना है कि यहाँ बदमाश मौके से फरार हो गए। जिन्हे तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। जिस गाड़ी को बदमाश मौके पर छोडकर भागे थे। उस गाड़ी के अंदर चार लोग पुलिस को मिले है। जिसमें से एक सतीश और उसका साथी है। जिनका बदमाशों ने अपहरण करके 5 लाख की फिरौती मांगी थी।

जबकि दो अन्य व्यापारी भी मिले है। जो रतिया के रहने वाले थे। जिनका भी अपहरण किया हुआ था। हालाँकि इस मामले में जींद पुलिस को पहले से सूचना नहीं थी।  इस मामले में रेवाड़ी पुलिस ने जींद पुलिस की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।