Home रेवाड़ी रोडवेज परिचालक से मारपीट का आरोपी निजी बस का कर्मचारी गिरफ्तार

रोडवेज परिचालक से मारपीट का आरोपी निजी बस का कर्मचारी गिरफ्तार

60
0

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव ढाणा निवासी शवि कुमार ने बताया कि वह रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत है। सोमवार दोपहर पश्चात रेवाड़ी से कोलाना जाने वाली बस में चालक विनय कुमार के साथ रेवाड़ी से कोलाणा जाने वाली बस में ड्यूटी पर गए थे।

 

 

बस जब नाईवाली चौक पर पहुंची तो उस समय एक राजस्थान नंबर निजी बस आगे लगी हुई थी। शवि कुमार ने बताया कि इस बस की वजह से यात्रियों को चढ़ने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने निजी बस के परिचालक को आगे बस को लेने को कहा। इसी बात को लेकर निजी बस के परिचालक उनके साथ बहस करते हुए मारपीट करने लगा और वर्दी भी फाड़ दी।

 

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी निजी बस के परिचालक रामपुरी गांव निवासी योगेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।