परिवहन विभाग हरियाणा ने बढते प्रदुषण हो देखते हुए जल्द ही सड़को पर इलेक्ट्रिक बसों को उतारा जाएगा. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसों पर ही नहीं बल्कि टू-व्हीलर और थ्री- व्हीलर की दिशा में भी काम कर रहा है. इसको लेकर परिवहन विभाग हरियाणा ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है. सबसे पहले एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के जिलों में यें पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिनी इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा और यें बसें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जो प्रतिदिन 300 से 400 किलोमीटर चलने में सक्षम होगी.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके बाद हरियाणा के दूसरे जिलों में यें पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग लंबे रुट्स पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की दिशा में काम कर रहा है. मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरियाणा में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर भी योजना तैयार की गई है. हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल पंपों पर तो होंगे ही, साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल पर भी बनाए जाएंगे ताकि यहां पर आने वाले लोग बिना समय गंवाए अपने वाहनों को चार्ज कर सके. उन्होंने कहा कि प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसको नियंत्रित करने की दिशा में इस प्रकार के जरुरी कदम उठाना जरूरी हो गया है.
वहीं चंडीगढ़ में केंद्र सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी फेम इंडिया स्कीम फेस-दो के तहत शहर के लिए 70 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 37 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने पर काम शुरू कर दिया है और जनवरी माह के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। विभिन्न सेक्टरों की पार्किंग में ये चार्जिंग स्टेशन लगा रहे हैं, ताकि लोग आसानी से अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकें।