हरियाणा में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि वो अभी कोई तारीख तो नहीं बता सकते लेकिन हरियाणा राज्य पिछड़ा आयोग ने आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. जैसे ही वार्ड वाइज रिजर्वेशन की लिस्ट उनके पास आती है वो चुनाव कराने की तारीख का एलान कर देंगे .
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह किसी कार्यक्रम में रेवाड़ी आयें थे, जहाँ नाइवाली चौक स्थित सैंडपाइपर रेस्टोरेंट में वो रुके थे और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव कराने के लिए वो पूरी तरह से तैयार है. चुनाव संबंधित सभी जरूरतों को पूरा कर लिया गया है.