मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से भाई बहन के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.बड़े भाई ने आटा-साटा में शादी के बाद पत्नी के मायके जाने का बदला बहन से लिया। पत्नी के मायके जाने के बाद में अपनी बहन से ही करता रहा रेप।
वहीं छोटे भाई ने उसके चार साल के बेटे का मोबाइल ना दिलाने से नाराज होकर कीटनाशक पिला कर मार डाला। पीड़िता निर्मला ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल बाद भी जब भाई और भाभी का समझौता नहीं हुआ तो भाई गुस्से में रहने लगा। करीब ढाई महीने पहले सबके काम पर जाने पर भाई ने उसके साथ गलत काम किया। इसका विरोध करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया तो उसने भी बात को दबा दिया। इसके बाद भी उसके बड़े भाई ने कई बार उसने साथ दुष्कर्म किया।
जैसे- तैसे उसने इसे अपनी किस्मत मान लिया था। इन सबसे उभरने के लिए वह काम पर जाने लगी थी. काम पर जाने के बाद में वह अपने 4 साल के बेटे को अपने छोटे भाई के पास में छोड़कर जाती थी जो 17 साल का था। एक दिन भांजे की देखरेख के एवज में छोटे भाई ने बहन से मोबाइल की डिमांड कर दी।
बहन ने पैसा नहीं होने की बात कही और भाई से कहा कि तुम कुछ काम भी नहीं करते , इसलिए मोबाइल की तुम्हे क्या जरूरत है। इस बात से गुस्साए छोटे भाई ने 5 जनवरी को बच्चे को कीटनाशक पीला दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत कीटनाशक पीने से हुई है।
5 फरवरी को भी उसके भाई ने उसके साथ में दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला बेटे की मौत से आहत होकर अपने पति के पास में चली गई। 14 फरवरी को वह मौका देख कर अपने पति के पास में चली गई। जैसे ही उसके भाई को पता चला कि उसकी बहन घर छोड़ कर चली गई है तो उसने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया। अफजलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी उसके बाद पुलिस पूछताछ में निर्मला ने अपने भाइयों की करतूत के बारे में पुलिस को बताया जिसे सुनकर पुलिस वालो को भी यकीन नही हुआ ।
जानिए क्या है आटा साटा प्रथा
- ‘आटा साटा प्रथा के अंतर्गत अगर किसी लड़के का विवाह किसी लड़की में होता है तो साथ में लड़की की तरफ से किसी लड़के की शादी लड़के की बहन से की जाती है यानी अदला-बदली।
इसे इस तरीके से समझ सकते हैं कि यहां लड़के की बहन को अपनी भाभी के परिवार के किसी सदस्य या उसके सगे भाई से साथ शादी करनी होती है। इस प्रथा में अमूमन लड़की की उम्र का ध्यान नहीं रखा जाता है।
- इस प्रथा के नियमों के अनुसार अगर एक पक्ष दुल्हन को प्रताड़ित करता है तो दूसरा पक्ष भी दुल्हन को प्रताड़ित करने लगता है। एक लड़की अपने पति से अलग हो जाती है तो तो दूसटी को भी उसके पति से अलग कर दिया जाता है