जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मसानी बैराज में दूषित पानी की रोकथाम को लेकर प्रशासन सजग है,किसी भी रूप में दूषित पानी को मसानी बैराज में नहीं डाला जाएगा,इसके लिए प्रशासन की ओर से अधिकारियों की टीम ने बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मसानी बैराज के समीप गांवों में स्थापित मल शोधन संयंत्र से ट्रिटिड पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में मसानी बैराज में कहीं ना कहीं से दूषित पानी पहुंचने की सूचना मिली थी,जिसके आधार पर प्रशासन द्वारा तीन विभागों की संयुक्त टीम गठित कर पानी का निरीक्षण किया और टीम द्वारा नमूने भी लिए गए हैं,जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
डीसी के आदेशानुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेड़ा के एसडीओ हरीश कुमार, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार और नवीन कुमार की टीम ने गांव जडथल, खरखड़ा एसटीपी प्लांट के समीप और एचएसवीपी धारूहेड़ा के एसटीपी के ट्रिटिड पानी के नमूने लिए। इसके अलावा टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के व्यू प्वाइंट से भी पानी का नमूना लिया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में दूषित पानी जिसमें सीवरेज पानी, बरसाती और औद्योगिक पानी की क्षमता का आकलन करना बेहद जरुरी है,जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।