थाना सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने ईक्को गाड़ी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान नूंह जिला के मरोला निवासी वसीम तथा नूंह जिला के उलेटा निवासी राहुल खान के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता सुरजभान निवासी असदपुर ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बतलाया की मेरे पास एक ईक्को गाडी नं0 एच.आर.47 ई – 9788 है, जिसको मैने श्री श्याम जी सी.एन.जी. पम्प 75 मीटर रोड महेश्वरी पर मैन्टीनैंस के लिए लगा रखी है। जो दिनांक 11 सितम्बर को मैंने अपनी गाड़ी को पम्प पर खड़ी कर रखी थी। समय करीब 4.15 पि.एम पर मेरी गाड़ी इक्को के पास एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी नं0 एच.आर. 55 वाई-3450 आकर रुकी और उस कार मे सवार व्यक्ति मेरी ईक्को गाड़ी का साईलैन्सर चोरी करके अपनी कार मे बैठकर भाग गये।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो वसीम निवासी मरोला जिला नूंह व राहुल खान निवासी उलेटा जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।