हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा को प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी है. यह परीक्षा 7 फरवरी को को यानि कल आयोजित होने वाली थी लेकिन अब प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 10 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
शिक्षा विभाग ने इसके बारे में एक लेटर जारी करके इसकी जानकारी दी है. जिसमे कहा गया है कि 07-02-2023 को निर्धारित बुनियाद परीक्षा- स्तर 1 को 10-02-2023, शुक्रवार दोपहर 1.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अपराह्न 3.00 बजे तक प्रशासनिक कारणों से. पंजीकृत छात्रों को कल यानी 07-02-2023 को सुबह 10.00 बजे के बाद फिर से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।