Home ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा e-ticketing शुरू करने वाला बना देश का पहला राज्य, 31 मार्च...

हरियाणा e-ticketing शुरू करने वाला बना देश का पहला राज्य, 31 मार्च से सभी जिलों में e-ticketing होगी लागू

74
0
e-ticketing

Haryana budget 2023-24: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सड़क (Street) व रेल तंत्र को एक महत्वपूर्ण पहलू मानते हुए लोक निर्माण (सड़क व भवन) विभाग को पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता देते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों (Street) की मरम्मत पर ध्यान केंद्रित किया है और यह इस वित्त वर्ष के अंत तक यानि अप्रैल, 2023 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। सड़क (Street) तंत्र के साथ-साथ रेलवे को भी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का आधार मानते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान 36 आर.ओ.बी. और आर.यू.बी. का निर्माण किया जाएगा

उन्होंने कहा कि इसमें लगभग ₹214.93 करोड़ की लागत से दिल्ली-आगरा एलिवेटिड रोड (एन.एच.-19)और दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे वाया बल्लभगढ़-मोहना रोड के बीच बल्लभगढ़ शहर में एक एलिवेटिड सड़क (Street) के निर्माण तथा 723 करोड़ रुपये की लागत से हिसार एलिवेटिड रोड के निर्माण का भी प्रस्ताव शामिल है।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला अक्टूबर, 2022 में रखी गई थी और मानेसर से पाटली तक प्राथमिकता खंड का निर्माण कार्य 175.80 करोड़ रुपये की राशि से प्रगति पर है और वर्ष 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल 1000 मानक डीजल बसों, 150 AC बसों और 125 मिनी बसों के लिए ऑर्डर दिए हैं,जिनमें से कम से कम 500 बसें 31 मार्च, 2023 तक संचालन के लिए उपलब्ध होंगी। सरकार का लक्ष्य रोडवेज के बेड़े की संख्या 4500 से 5300 करना है।

e-ticketing

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ई-टिकटिंग (e-ticketing) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पहले चरण में ई-टिकटिंग (e-ticketing) छः जिलों में पायलट आधार पर शुरू की गई थी और 31 मार्च तक सभी जिलों में लागू की जाएगी। इससे जहां यात्रा सुगम होगी वहीं यात्रियों को सीट व आवागमन की जानकारी सहज-सुलभ होगी।