Home रेवाड़ी ई-ऑफिस के कार्य में तेजी लाने के डीसी ने दिए निर्देश

ई-ऑफिस के कार्य में तेजी लाने के डीसी ने दिए निर्देश

74
0

ई-ऑफिस के कार्य में तेजी लाने के डीसी ने दिए निर्देश

रेवाडी, 4 दिसंबर। सरकारी कार्यालयों को पेपरलैस करने के लिए ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू की गई है, जिसमें सभी फाइलों की मूवमेंट ऑनलाइन होगी। ई- ऑफिस कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है, इससे कार्यालयों में सभी कार्य पेपरलैस व समयसीमा में होगें तथा ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से कर्मचारी की जिम्मेवारी भी बनेगी।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज जिला सचिवालय में ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिला के सभी अधिकारी इस काम को पूरी गंभीरता के साथ लें, इसके लिए प्रशिक्षण एनआईसी कार्यालय से ले सकते है। उन्होंने कहा कुछ विभागों का कार्य सन्तोषजनक नहीं है वे आज शाम तक अपना कार्य पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों ने ई-ऑफिस के कार्य को शुरू भी कर दिया है, वे विभाग बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मर्दुला सूद ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कार्य पूरी गंभीरता के साथ पूरा करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस कार्य प्रणाली को निर्धारित समय सीमा में शुरू किया जाएगा।
इस बैठक में एडीसी राहुल हुड्डïा, सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी संगीता, डीएफएससी अशोक रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।