Home रेवाड़ी Kanwariyas: रेवाड़ी डीसी ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी...

Kanwariyas: रेवाड़ी डीसी ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

112
0
Kanwariyas

Kanwariyas: सावन माह में हरिद्वार सहित अन्य जगहों से कावंड़ लाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश मो. इमरान रजा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए रेवाड़ी जिला में निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं।

शांति व कानून व्यवस्था

कांवड़ियों की सुरक्षा एवं जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिले मे ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कांवड़ियों (Kanwariyas) की सुरक्षा के लिए सतर्क व सजग है। आदेश के तहत संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज होंगे। गौरतलब है कि कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए कांवड़ मेला 16 जुलाई तक चलेगा।

ये होंगे निर्धारित एरिया के ड्यूटी मजिस्ट्रेट 

जिलाधीश इमरान रजा ने एसडीओ डीएचबीवीएन लियाकत अली को थाना धारूहेड़ा व एडीओ रविंद्र कुमार को सेक्टर 6 धारूहेड़ा एरिया, एसडीओ आशीष मित्तल को थाना कसौला एरिया, एसएसआई मोहित कुमार को थाना बावल एरिया, बीआरसी पृथ्वी सिंह को थाना कोसली एरिया, एसडीओ निर्माण मंडल सोनू यादव को थाना रोहड़ाई एनएच 352 एरिया।

टीआई डीईटीसी अभिमन्यु को थाना सदर एरिया, टीआई डीईटीसी रामस्वरूप को थाना रामपुरा एरिया, एसडडीओ उपेंद्र कुमार को थाना खोल एरिया, एजीएम हैफेड़ वरूण कुमार को थाना शहर रेवाड़ी, एसडीओ टीएल कविंद्र यादव को थाना माडल टाउन एरिया तथा एसडीओ रोहित को थाना जाटूसाना एरिया के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रूट नियुक्त किया है ताकि कांवड़ियों (Kanwariyas) को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े