हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 20 जनवरी को रेवाड़ी का दौरा करेंगे और अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल भी मौजूद रहेंगे। डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 20 जनवरी को दोपहर एक बजे लघु सचिवालय रेवाड़ी परिसर में जिला रेवाड़ी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने उपरांत दोपहर 1:30 बजे अधिकारियों की मीटिंग लेंगे और जिला रेवाड़ी में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं बारे समीक्षा करेंगे।
इसके बाद उप-मुख्यमंत्री 3:30 बजे जिले के गांव मालपुरा में गांव की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम जेजेपी जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्रबाल के निवास पर भी जाएंगे।