जांचकर्ता ने बताया कि मंगलवार की रात को मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-3 चौकी पुलिस की टीम नेहरू पार्क के सामने महाराणा प्रताप चौक पर मौजूद थे। विशेष सूचनार्थी ने सूचना दी कि कुछ देर में महाराणा प्रताप चौक की तरफ से दो लडके एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसकी आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई है, पर बैठकर नशीला पदार्थ गांजा लेकर आने वाले हैं। गांजा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे हुए लडके ने एक बैग में डाल रखा है और दोनों ने बैग को मोटरसाइकिल पर बीच में रख रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू की। कुछ देर बाद महाराणा प्रताप चौक से थोड़ा आगे पुलिस पार्टी को देखकर एक काले रंग की मोटरसाइकिल को गिराकर दो युवक भागते दिखाई दिये।
पुलिस टीम महाराणा प्रताप चौक पर पहुँची तो युवक मौका से भाग गये थे तथा मौका पर एक काले रंग की मोटरसाइकिल व एक पिट्ठू बैग पड़ा हुआ मिला। मोटरसाईकिल की आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी।
पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली तो उसमें से 4 किलो 430 ग्राम हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल व 4 किलो 430 ग्राम गांजा बरामद कर लिया है। सेक्टर-3 चौकी प्रभारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।