खटकड़ टोल प्लाजा तथा बद्दोवाला टोल प्लाजा किसान समितियों ने फसल मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को 8 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन अल्टीमेटम की अवधि खत्म होने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने पर किसानों का बड़ा जनसैलाब बुधवार सुबह बदोवाला टोल प्लाजा पर पहुंच गया और धरना शुरू करते हुए टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया गया. वही अपनी मांग को लेकर खटकड़ टोल प्लाजा पर भी आसपास के किसानों ने धरना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि जल्द ही हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो पक्का मोर्चा लगाकर धरना शुरू कर दिया जाएगा. अब सरकार ने जल्द ही हमारी मांग पर गौर नहीं फरमाया तो खटकड़ टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया जाएगा. वही मौके की नजाकत को समझते हुए प्रशासन ने दोनो टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
किसानों द्वारा हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर बदोवाला टोल प्लाजा को फ्री करवाए जाने पर वाहन चालकों की मौज हो गई है.वाहन चालक बिना टोल टैक्स दिए धड़ल्ले से वहां से आवागमन कर रहे हैं. खटकड़ टोल प्लाजा समिति एवं खेड़ा खाप के प्रधान सतवीर खेड़ा ने कहा कि सरकार ने जल्दी जिंद जिले के लिए मुआवजा राशि जारी नहीं की तो प्लाजा पर पक्का मोर्चा बनाकर धरना शुरू किया जाएगा और खटकड़ टोल प्लाजा को भी वाहनों के लिए फ्री कर दिया जाएगा.