रेवाड़ी, 14 अगस्त। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल बस स्टैंड से गुरूग्राम तक के लिए चलाई जाने वाली बस को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
डा. बनवारी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बावल औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुरूग्राम के लिए अप-डाउन करते हैं, लोगों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इस बस का संचालन किया गया है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र के लोग काफी दिनों से बावल से गुरूग्राम के लिए बस संचालन करने की मांग कर रहे थे अब उनकी यह मांग पूरी हो गई है।
सहकारिता मंत्री ने जीएम रोडवेज का निर्देश दिए कि इस बस का संचालन बावल से गुरूग्राम को और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली तक विस्तार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बस सुविधा का लाभ मिल सके और उन्हें गुरूग्राम व दिल्ली तक आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जयपुर से आने-जाने वाली बसें भी बावल बस स्टैंड में होकर जाएं। सहकारिता मंत्री ने बस स्टैंड परिसर में पौधारोपण करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पौधे आसानी से लगते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बनाए रखने को हम सभी को अपने घरों के आसपास व खेतों में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने होंगे।
उन्होंने कहा कि अभी बरसात का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सभी लोग पौधे रोपित कर पर्यावरण बनाए रखने की जिम्मेवारी को निभाएं ताकि धरती पर आज जो पर्यावरण संकट बना है और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे जंगल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इन्हीं से मिल रही ऑक्सीजन से हम जिदा हैं और हम सब को चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर हरियाली बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बनाए रखें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी पर पर्यावरण संकट का दुष्प्रभाव ना पड़े।