Haryana: हरियाणा सरकार में सहकारिता व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार ( Double engine government) हरियाणा (Haryana) के विकास का आधार है। केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाकर उन्हें गर्व से सिर उठाकर जीवन जीने की दिशा में कार्य कर रही है।
सम्मान समारोह
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गत दिवस बावल स्थित होली चोटा वार्ड नंबर 3 में सैनी सभा बावल द्वारा प्रधान सैनी सभा दीनदयाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर सैनी सभा द्वारा बड़ी फूल माला से सहकारिता मंत्री का अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि सैनी सभा बावल द्वारा आज जो मान-सम्मान दिया गया है उसका मैं सैनी सभा का दिल से आभारी हूं।
विकास के मॉडल पर काम रही सरकार
डा. बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार (government) सबका साथ-सबका विकास के मॉडल पर काम रही है, जिससे समाज के सभी तबकों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं।
मनोहर सरकार के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा (Haryana) को पूरा मान-सम्मान मिला है। सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है। उन्होंने अपने निजी कोष से सैनी सभा बावल को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक समिति प्रधान छत्रपाल, नगर पालिका प्रधान अर्जुन चौकन्, पूर्व प्रधान अमर सिंह महलावत, अनिल रायपुर, पूर्व प्रधान चंद्रपाल चोकन, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, दीन दयाल सैनी, राकेश सैनी और जगदीश सैनी रोहतक से, युद्धबीर सैनी और महेंद्र सैनी धारूहेड़ा, लालचंद सैनी नंगल, लालचंद सैनी, योगेश सैनी, दाताराम सैनी, शेखर सैनी, राजेंद्र सैनी सैनी समाज समिति पार्षदगण और शहरवासी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।