Home More Swachh Bharat Mission: रेवाड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह में DLTF के...

Swachh Bharat Mission: रेवाड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह में DLTF के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक की गई आयोजित

98
0
Swachh Bharat Mission

Swachh Bharat Mission : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को सफल बनाने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा रेवाड़ी जिले को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प के साथ स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल, चेयरमैन महिपाल ढांढ, कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र का सभी नवनियुक्त सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में विशेष आमंत्रित स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) हरियाणा सरकार STF के सदस्य डॉ आर. के. जांगड़ा, ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को स्वस्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के संकल्प के साथ कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भारत के निर्माण के सपनो को साकार करने हेतु सभी देशवासियो को स्वच्छता को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की आवश्यकता बताया।

उन्होंने कहा स्वछता के प्रति जागरूकता फैलाने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) हरियाणा राज्यभर में व्यापक तौर पर आंदोलन के रूप में कार्य कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन अभियान भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री की अगुवाई में 2 अक्टूबर 2014 को देश को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के साथ शुभारम्भ हुआ था।

जिसके सुखद परिणाम देशभर में देखने को मिल रहे हैं, उन्होंने कहा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ सफाई बेहद जरूरी है, हमे आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरणों की साफ सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ के लिए अति आवश्यक है।

आज के कार्यक्रम में नवनियुक्त सदस्य डॉक्टर आर के जांगड़ा सदस्य स्वच्छ भारत मिशन(Swachh Bharat Mission), मेम्बर कैलाश चंद एडवोकेट, डॉ सत्यनारायण यादव, कृष्ण कुमार बिड़लान, विजय सिंह, राजाराम, लालाराम, रेखा घटाल मैनियावास, सुरेंद्र कुमार जिला पार्षद वार्ड 6, शामिल रहे।