पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला रेवाड़ी पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के एक महिला आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके 39 बोतल अवैध शराब व लाहन बरामद की है।
इसी कड़ी में थाना कोसली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 36 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भाकली निवासी अजय सिंह उर्फ मोनू व नाहड़ निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी अजय सिंह उर्फ मोनू को पुलिस ने उसके घर के सामने अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके कुल 24 बोतल शराब बरामद की थी वहीं आरोपी अनिल नाहड़ फ्रैडंस ईट भट्टा के सामने एक दुकान के पास झाड़ियों मे अवैध शराब बेचता पाया गया, जिसे पुलिस ने काबू करके कुल 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना जाटूसाना पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 3 बोतल कच्ची शराब व लाहन बरामद की है। जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि बेरली खुर्द निवासी महिला मंजीत अपने मकान में कच्ची शराब की भट्ठी चढ़ाकर कच्ची अवैध शराब निकाल रही है। मिली सुचना के आधार पर रैड करके पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 3 बोतल कच्ची शराब व लाहन बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।