रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित की गई बैठक में कुल 13 परिवाद रखे गए. जिनमे से 9 परिवादों का समाधान किया गया, जबकि 4 परिवादों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है. राज्यमंत्री धानक ने कहा कि लंबित परिवादों के समाधान के लिए अलग –अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाईं गई है.
बैठक के दौरान रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्टाचार और धारूहेड़ा तहसीलदार को लेकर शिकायत का मुद्दा अहम रहा. रेवाड़ी सेक्टर 4 आरडब्ल्यूए ने बैठक में कहा कि नगर परिषद भ्रष्ट है. सेक्टर की सड़क तो बनाते ही टूट गई थी और पार्कों के रखरखाव का ठेका भी कई गुना ज्यादा कीमत पर किसी को दिया जा रहा है. जबकि आरडब्ल्यूए उससे कम में पार्कों का रखरखाव कर सकती है.
इसी तरह से रेवाड़ी तहसीलदार को धारूहेड़ा का नायब तहसीलदार समझकर राज्यमंत्री ने जमकर लताड़ा, मंत्री ने कहा कि आपकी शिकायत रेवाड़ी में एंट्री करते ही मिलनी शुरू हो गई थी. जब मंत्री जी को पता चला कि गलत अधिकारी को लताड़ लगा दी. तो उन्होंने गलती का भी अहसास किया.