रबी की फसल की बिजाई के लिए किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में ना मिलने से किसानों के सामने संकट बना हुआ है । इस बीच जिला प्रशासन बार-बार जानकारी जारी करके बता रहा है कि खाद की सप्लाई लगातार जारी है। वहीं आज जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा है कि खाद की कालाबाजारी और राजस्थान जाने के लिए रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। उन्होंने अधिकारियों को निगरानी करने के निर्देश दिए है। साथ ही दो मोबाइल नंबर भी जारी किए है । जिसपर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के 9416130866 व 9466042005 नंबर्स 24 घण्टे एक्टिव रहेंगे , कोई भी इन नम्बर पर जानकारी सांझा कर सकता है ।
उन्होंने बताया कि 42 निजी विक्रेताओं को 500 एमटी की खाद की खेप मिल चुकी है।जो हर खण्ड के 10 केंद्रों पर सप्लाई लिए जारी की गई है ।