रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े सूबे गैंग के तीन गुर्गे सुमित, अजय और दिनेश तीनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी में फल व्यापारी दीपक पर रविवार सुबह –सुबह लाठी डंडो से हमला कर दिया था. इस दौरान एक ग्राहक से 5 हजार रूपए की भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने घायल की शिकायत पर दर्जनभर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जाँच शुरू की..और 24 घंटे के भीतर पुलिस को 3 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
डीएसपी ने कहा कि वारदात के पीछे की असल वजह व्यापारी को डराकर रंगदारी या कारोबार में हिस्सेदारी डालना था. व्यापारी ने मना किया तो इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी काबू किया जाएगा.