Home पुलिस प्लाट में खड़े हाईवा की टंकी से डीजल चोरी करने का आरोपी...

प्लाट में खड़े हाईवा की टंकी से डीजल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

75
0

प्लाट में खड़े हाईवा की टंकी से डीजल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा थाना के अंतर्गत मीरपुर चौकी पुलिस ने प्लाट में खड़े हाईवा की तेल की टंकी से डीजल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मालाहेडा निवासी महेश के रूप में हुई है।

 

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की योगेश पुत्र देशराज गांव असदपुर थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी ने शिकायत दी की मेरे पास तीन हाईवा व ट्रैक्टर है। यह सभी गाड़ियां रात के समय मेरे ऑफिस के साथ प्लाट में खड़ी रहती है। दिनांक 12/13.02.2022 की रात को समय करीब 1:00 बजे मैंने बाहर गाड़ियां के पास कुछ आवाज सुनाई दी तो मैंने बाहर आकर देखा कि महेश निवासी मालाहेड़ा मेरी गाड़ी हाईवा ट्रक से तेल डीजल चोरी कर रहा था और गाड़ी के पास थ्री व्हीलर खड़ा था।

प्लाट में खड़े हाईवा की टंकी से डीजल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

जो मुझे देखते ही महेश थ्री व्हीलर लेकर भाग गया मेरी गाड़ी हाईवा में डीजल टैंक से नाली लगी हुई थी और नीचे ड्रम में तेल भर रहा था जो मैंने नाली को हटाया। वही ट्रक के पास 5 ड्रम रखे थे। पुलिस ने योगेश की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया थ्री-व्हीलर भी कब्जे में ले लिया।