थाना रोहड़ाई के इलाका मे तैनात सुधिर कुमार सुरक्षा एजेन्ट थाना रोहड़ाई व ERV-584 स्टाफ की सहायता से अवैध शराब भरकर ले जा रही एक वैन गाड़ी के चालक को काबू करके गाड़ी मे रखी कुल 60 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव अहरी निवासी राजेश कुमार के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया की सुरक्षा एजेन्ट इ.एच.सी. सुधिर थाना रोहड़ाई को सुचना मिली की राजेश कुमार निवासी अहरी जिला झज्जर वैगनार गाडी न. एच.आर. 12जी-5273 मे पाल्हावास से शराब भरकर गांव के ठेके पर अहरी गांव मे ले जा रहा है।
मिली सुचना के आधार पर ERV स्टाफ इन्चार्ज EASI शेरसिह, सिपाही जगबीर, सिपाही रविन्द्र व सुरक्षा एजेन्ट की ईमदाद से गुरावडा फ्लाई ओवर पर नाका लगाकर वाहनो की चैकिंग शुरु कि गई तब कुछ समय बाद ही पाल्हावास चौक की तरफ से एक वैगनार गाड़ी आती हुई दिखाई दी। ERV स्टाफ ने गाड़ी को रुकवाकर चैक करने पर गाड़ी शराब से भरी हुई मिली। तब चालक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम राजेश कुमार निवासी अहरी थाना माछरोली जिला झज्जर बतलाया तथा गाड़ी कि तलाशी ली तो उसमे कुल 60 पेटी देशी शराब संतरा बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोहड़ाई मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके थाना रोहड़ाई पुलिस द्वारा बरामद शराब व गाड़ी को कब्जे मे लेकर आरोपी राजेश कुमार निवासी अहरी थाना माछरोली को गिरफ्तार कर लिया है।