Home हरियाणा धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए चुनाव 12 सितंबर को

धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए चुनाव 12 सितंबर को

76
0

धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए चुनाव 12 सितंबर को

धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव की तारीख का आज एलान कर दिया गया है। 12 सितंबर को चेयरमैन पद के लिए चुनाव कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना करके चुनाव नतीजों की घोषणा भी कर दी जाएगी । राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पालिका धारूहेड़ा के प्रधान पद का उपचुनाव दिनांक 12 सितंबर 2021 को कराया जाएगा ।

रोहित कुमार एचसीएस नगराधीश रेवाड़ी कम रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका धारूहेड़ा ने यह सूचना जारी की है । आपको बता दें कि 27 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 4 सितंबर को चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे । जिसके बाद 12 सितंबर को मतदान किया जाएगा । सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा और उसके तुरंत बाद मतगणना करके चुनाव की चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी ।

आपको बता दें कि करीबन 1 साल पहले रेवाड़ी नगर परिषद के साथ-साथ धारूहेड़ा नगरपालिका के चुनाव भी कराए गए थे । जिसमें कंवर सिंह यादव ने जीत हासिल की थी । लेकिन उनका फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आया और चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था । यानी जितने के बावजूद वो चेयरमैन की कुर्सी हासिल नहीं कर पाएं। जिसके बाद अभी 10 दिन पहले ही उप प्रधान भी चुना गया था । और अब चेयरमैन पद के लिए चुनाव कराने की तारीख का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि धारूहेड़ा का चेयरमैन कौन होगा।