जांच अधिकारी ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी की एक तरूण कुमार निवासी गाँव बालावास जाट थाना बावल जिला रेवाडी जो अपराधी किस्म का लडका है व अवैध हथियार रखता है। जो आज भी वह अवैध देशी पिस्टल लेकर नन्दरामपुर बांस रोड पर बिजली बोर्ड के पास खड़ा है। सूचना को सही मानकर पुलिस टीम बिजली बोर्ड के पास नन्दरामपुर बांस रोड पर पहुंची। एक नौजवान ग्रे रंग की टी-शर्ट व स्लेटी रंग की लोवर पहने हुये खडा दिखाई दिया जो सामने पुलिस देखकर कॉलोनी की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने आरोपी को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तरुण कुमार निवासी गांव बालावास जाट थाना बावल जिला रेवाड़ी हाल हरिनगर मोहल्ला बास रोड धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस ने उस लड़के की तलाशी ली तो उसकी लोवर की जेब से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी तरुण उर्फ तन्नु को गिरफ्तार कर लिया।