डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में जिले में यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को दुरूस्त करने, शहर व गांव में पेयजल की व्यवस्था, पानी की निकासी के स्थाई प्रबंध, लिंगानुपात में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार व कुपोषण को दूर करने जैसे बिन्दुओं पर बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण सरंक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता तथा वेस्ट मैनेजमेंट के बिन्दुओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के विकास को गति देने वाले एम्स, सब हैल्थ सेंटर, वेटरनिटी हॉस्पीटल, गरीब परिवारों को रोजगार मुहैया करवाने तथा किसानों की आय को बढ़ाने सहित अन्य विकासात्मक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में परिवार की प्रमुख महिलाओं के आर्थिक विकास पर भी विशेष रूप से ध्यान रखना है और आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभांवित करना है।