Rewari Update: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार, 22 अप्रैल को Rewari जिले मे शिरकत करेंगे। इसके बारे मे प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री 22 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे गांव बोहका में जनसभा को संबोधित करने उपरांत दोपहर 12 बजे दड़ौली आश्रम में स्वामी शरणानंद जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उपमुख्यमंत्री इसके उपरांत दोपहर 1:10 बजे जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोपहर बाद 3 बजे गांव खोरी में राजकीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम मॉडल टाउन Rewari , भाड़ावास, बेरवाल, हरचंदपुर, खेड़ा, बावल, धारूहेड़ा में पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के निवास पर घर जलपान कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।