कल इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कर रहे विद्यार्थियों पर एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा छात्राओं को थप्पड़ मारे जाने पर अभाविप के कार्यकर्ता उसके निलंबन की मांग करते रहे। कल रात अभाविप ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर उपायुक्त के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर महिला कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग की थी ।
परंतु उस पर कोई भी कार्यवाही न करने के विरोध में आज अभाविप कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए। अभाविप के कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते रहे उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी । अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक महिला कॉन्स्टेबल पर कोई कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक भी यहीं बैठे इसके लिए चाहे हफ्ते भर धरने पर बैठना पड़े या भूख हड़ताल ही क्यों न करनी पड़े । लगभग 4 घंटे अभाविप द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के पश्चात डीएसपी अमित भाटिया व एसडीएम रविंद्र यादव ने इस बात पर खेद प्रकट किया ।
अभाविप के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी कोई गलती नहीं होगी । इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया । इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक विनय यादव ,प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव, जिला कार्यालय मंत्री व जिला मीडिया संयोजक योगेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राव, klp इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष कपिल कल्याण, केएलपी मंत्री विशाल राव , संजू यदुवंशी, आशीष शर्मा , उमेश, युग्म, अविनाश, राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष काजल राजपूत , चिंकी, हर्षा , सीमा, शिवानी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।