Home रेवाड़ी रेवाड़ी में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकानों का मालिकाना हक...

रेवाड़ी में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकानों का मालिकाना हक देने हेतु मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजा मांग पत्र

128
0

शहर के दर्जनों नागरिकों ने भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रेवाड़ी शहर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकानों का मालिकाना हक देने के लिए मांग पत्र भेजा है. रेवाड़ी वासियों ने कहा है कि आजादी के बाद शहर में मुसलमानों की खाली पड़ी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर लिया था.

 

इसके बाद में वक्फ बोर्ड के अधिकारियों नें दलालों से मिलकर पैसे लेकर प्लाट बनाकर बेच दिए लेकिन  इनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती. जबकि खरीदारों ने पूरे पैसे दिए हैं इसलिए इस सारे मामले की जांच करके मालिकाना हक दिया जाए क्योंकि ख़रीदारों ने पूरे पैसे दे रखे है.

 

पत्र पर मंजू संघी का बास, रोहित कुमार कुतुबपुर, आशा कुतुबपुर, भगवत दयाल कुतुबपुर, सुरेश कुतुबपुर, गणेश लाल सरस्वती विहार, राकेश कुतुबपुर, योगेश आदर्श नगर, मंगतराम कुतुबपुर, पंकज कुतुबपुर, नरेश कुमार कुतुबपुर, शारदा कुतुबपुर, विवेक कुतुबपुर, शशिकांत कुतुबपुर, दिनेश कुतुबपुर, सुशील लक्ष्मी नगर, अनिल लक्ष्मी नगर, दीपचंद बुद्धो माता चौक, नरेश कुमार बुद्धो माता चौक, बिंटो देवी कुतुबपुर, मुनेश अंबेडकर कॉलोनी, ममता अंबेडकर कॉलोनी, धर्मवीर कुतुबपुर, मनीष कुमार आदर्श नगर, कुलदीप आदर्श नगर, हेमंत कुतुबपुर, मुकेश कुतुबपुर, रवि कुतुबपुर, श्याम सुंदर राजीव नगर, पुरुषोत्तम लक्ष्मी नगर, कमलेश कुतुबपुर, रामचंद्र कुतुबपुर, पूजा देवी कुतुबपुर, जितेंद्र शर्मा कुतुबपुर, कृष्णा गुलाबी बाग, उमेश्वरी बत्रा कॉलोनी के हस्ताक्षर किए है.

ये भी पढ़े : बाजरा प्रदर्शन प्लांट लगाने पर किसानों को मिलेंगे 2400 रुपए प्रति एकड़ https://rewariupdate.com/?p=21159