Home राजनीतिक एक्सप्रेस- वे बनने से 12 घंटे में दिल्ली – मुम्बई का सफ़र...

एक्सप्रेस- वे बनने से 12 घंटे में दिल्ली – मुम्बई का सफ़र तय कर पायेंगे

74
0

एक्सप्रेस- वे बनने से 12 घंटे में दिल्ली – मुम्बई का सफ़र तय कर पायेंगे

देश के सबसे लम्बे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का गुरूवार को केन्द्रीय सड़क – परिवहन मंत्री नितिन गडकरी , मुख्यमंत्री हरियाणा और केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने निरिक्षण किया . इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की लम्बाई 1380 किलोमीटर होगी . जिसकी कुल लागत एक लाख करोड़ रूपए आयेगी . जो मार्च 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा .

­दिल्ली से मुंबई के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर 350 किलोमीटर तक काम पूरा हो चुका है। फिलहाल एक्सप्रेस वे 8 लेन का बनाया जा रहा हैं। इनके अलावा 4 लेन और बढ़ाए जाएंगे। और यहाँ  2 लेन जाने के लिए  और 2 लेन  आने के लिए । ये चार लेन सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रहेंगे ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस हाईवे का निरीक्षण किया और काफी देर तक अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा भी की । नितिन गडकरी ने कहा कि यह उनका सपनों का हाईवे है , और इस हाइवे के बनने के बाद दिल्ली में भी 47% प्रदूषण में कमी आयेगी  ।  2023 तक यह हाईवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।  पांच राज्यों से होकर यह हाईवे गुजरेगा,  जिसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है, और माना जा रहा है कि मात्रा 12 घंटे में दिल्ली से मुम्बई तक का सफर तय कर पायेंगे .

 

साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने हरियाणा की 18 मांगे भी रखी है , जिन सभी  मांगों को मंजूर करते हुए गडकरी ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव बिलासपुर, मानेसर एवं कापड़ीवास सहित तीन परियोजनाओं को स्वीकृत किया जा चुका है। इनके ऊपर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग और ईस्टर्न पेरिफेरियल एक्सप्रेस हाईवे (केजीपी) पर इंटरचेंज बनाने के कार्य को भी स्वीकृति दी जा चुकी है। इस मांग को केंद्रीय मंत्री के सामने रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इंटरचेंज जब तक नही बनेगा तब तक एक मार्ग से दूसरे मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को कठिनाई आएगी।

जेवर हवाई अड्डे के साथ फरीदाबाद को जोड़ने के लिए रखी गई मुख्यमंत्री की मांग को भी केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हाईवे का तेजी से जाल बिछ रहा है। उन्होंने नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी उनके सामने मांगें रखीं, उसी समय उन्होंने मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी देश में हाईवे के फादर हैं। एक अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि उनका देश इसलिए विकसित है क्योंकि सड़कें अच्छी हैं। इस लिहाज से नितिन गडकरी द्वारा देश को समृद्ध बनाने की नींव रखी जा रही है।