Home हरियाणा दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को 6 महीने के लिए किया बंद,जानिए क्या है...

दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को 6 महीने के लिए किया बंद,जानिए क्या है कारण और वैकल्पिक रास्ता

70
0

इस एक्सप्रेस-वे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के करीब एक तिपहिया घास चौराहे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके चलते एनएचएआई ने इस रूट को अवरूद्ध करने की तैयारी कर ली है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस सड़क मार्ग के अवरूद्ध होने से भीड़-भाड़ बढ़ेगी और यात्रा में भी अधिक समय लगेगा. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, जयपुर के रास्ते में टोल नाके से करीब एक किलोमीटर पहले गलियों को जाम कर दिया जाएगा. इस दौरान ग्रीन बेल्ट और दोनों कैरिजवे के बीच की जगह में वाहनों के लिए अस्थायी लेन का निर्माण किया जाएगा.

हरियाणा के टोल प्लाजा पर अब चूहे की वजह से नही लग रहा टोल

गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी यातायात रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि एक तिपहिया घास चौराहे के निर्माण के चलते इस एक्सप्रेस-वे को कम से कम 6 महीने के लिए अवरूद्ध किया जाएगा. वाहन चालकों को इस दौरान यात्रा में 10-15 मिनट देरी होने की संभावना है. वाहन चालकों से आग्रह है कि वे घर से ही इसके अनुसार अपनी यात्रा की प्लानिंग कर चलें. ट्रैफिक पुलिस सहायता और वाहनों को डायवर्ट करने के लिए मौके पर मौजूद रहेगी.

क्या कहा गया है एडवाइजरी में

एनएचएआई (NHAI) की ओर से वाहन चालकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि रियायतग्राही ग्रीन बेल्ट और दोनों कैरिजवे के बीच की जगह में अस्थायी लेन का निर्माण करेगा. यात्री द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग पश्चिम और उत्तरी दिल्ली के साथ-साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और NH48 से जयपुर या दक्षिण और मध्य दिल्ली की ओर जाने के लिए कर सकते हैं.