रेवाड़ी की भगवान परशुराम शिक्षा समिति के सदस्यों ने आज चुनाव अधिकारी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. समिति के सदस्यों का कहना है कि एक साजिश के तहत पहले चुनाव अधिकारी को बदल दिया गया और आज चुनाव के दिन बीना किसी कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया.
आपको बता दें कि ब्राह्मण समाज की भगवान परशुराम शिक्षा समिति के नाम से एक संस्था है. जिस संस्था का आज चुनाव होना था. लेकिन एन टाइम पर चुनाव को रद्द कर दिया गया.जिसके बाद समिति के सदस्यों में रोष बढ़ गया और उन्होंने चुनाव अधिकारी का पुतला फूंककर रोष जाहिर किया. समिति के सदस्यों का कहना है कि 24 दिसंबर 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर्ड धर्मबीर बल्डोदिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था. 12 फ़रवरी को योग्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए थे.
लेकिन एक साजिश के तहत चुनाव अधिकारी को बदल दिया गया और नया चुनाव अधिकारी एसके जोशी को नियुक्त कर दिया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि एसके जोशी के नाम का सभी ने विरोध किया था. लेकिन फिर भी उन्हें गलत तरीके से चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया. आज एसके जोशी को चुनाव कराने के लिए सर्कुलर रोड स्थित ब्रह्मगढ़ पहुँचना था लेकिन वो नहीं आयें और समिति के सदस्यों में रोष ओर बढ़ गया.