Home पुलिस गौरक्षा दल व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला (Deadly attack) करने के...

गौरक्षा दल व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला (Deadly attack) करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

78
0
Deadly attack

जांचकर्ता ने बताया कि राजीव नगर निवासी गौरव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 28/29-09-2020 की रात को मैं व मेरे गौरक्षा दल के साथी कैम्पर बोलेरो लेकर रेवाड़ी कोर्ट के पास मौजूद थे कि राजीव चौक के पास खाली जगह से गौ तस्कर एक पिकअप बोलेरो मे गायों को पिकअप मे डाल रहे थे। हमने मना किया तो उन्होने हमारे उपर पत्थर मारना शुरु कर दिया और पिकअप को बावल रोड़ की तरफ भगा लिया।

जब हम पिकअप का पीछा कर रहे थे तभी उन्होने बिठवाना गाँव के पास हमारे ऊपर पत्थर मारे व हमे जान से मारने की नियत से हमारे ऊपर गोलियां चलाई जिसमे हम बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद माडल टाउन थाना एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और गौ-तस्करों का पीछा शुरू किया। गाँव कोनसीवास के अन्दर पिकअप को घुसा दी, जो गाँव के अन्दर गलियो मे जाने के बाद खाली जगह मे पिकअप को पीछे करके गाड़ी को बार बार टक्कर मारी व पिकअप गाड़ी को भगा लिया। पीछे बैठे आरोपियों ने पुलिस को जानलेवा हमला (Deadly attack) कर दिया।  जिसके बाद  फिर गोलियां चलाते हुये आरोपी पिकअप गाड़ी से उतर कर भाग गए थे।

उसी समय एक आरोपी को मौके पर काबू कर लिया जिसका नामपता पुछने पर जुना निवासी फिरोजपुर नमक बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट व गो-तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसपर आगामी कार्यवाही करते हुए सी.आई.ए धारुहेड़ा पुलिस ने आरोपी प्रवीन निवासी फिरोजपुर नमक जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया।