Home पुलिस रेवाड़ी: नाले में मिला लापता युवती का शव ( missing girl found)...

रेवाड़ी: नाले में मिला लापता युवती का शव ( missing girl found) चेहरे पर चोट के निशान

85
0

जानकारी के मुताबिक सावन गांव की 22 वर्षीय भावना संदिग्ध परिस्थितियों में 10 दिन पहले लापता हो गई थी परिजनों के तलाशने के बावजूद भावना का कोई सुराग नहीं लगा था. बावल थाना में गुमशुदगी ( missing girl found )की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा.

जिसके बाद बीती देर शाम गांव के ही पास हाईवे स्थित गंदे नाले में एक लड़की का ग्रामीणों को शव पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी सूचना पाकर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. भावना के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हालांकि यह साफ नहीं है कि यह हत्या का मामला है या फिर मौत की वजह कुछ और है.

थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि मृतका को मिर्गी के दौरे ( epileptic seizures)  आते थे और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा की मौत की असल वजह क्या रही.