Home हरियाणा औरंगाबाद गांव में एक ही रात में एक ही परिवार के 5...

औरंगाबाद गांव में एक ही रात में एक ही परिवार के 5 लोगो के शव घर से बरामद

68
0

औरंगाबाद गांव में एक ही रात में एक ही परिवार के 5 लोगो के शव घर से बरामद

पलवल जिले में बुधवार की सुबह एक ही घर से 5 शव बरामद हुए। परिवार का मुखिया फंदे पर झूलता मिला, जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे। प्राथमिक जांच के अनुसार, परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे गाँव के सरपंच ने पुलिस को घटना के बारे में बताया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। घर के अंदर 33 वर्षीय नरेश, उसकी 30 वर्षीय पत्नी आरती, 7 वर्षीय पुत्र संजय, 7 वर्षीय पुत्री भावना और 11 वर्षीय भतीजी रविता के शव मिले। नरेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पड़ोसियों ने बताया कि पति और पत्नी के बीच मंगलवार की रात किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। यह झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना को लेकर पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक नरेश के पिता लक्खीराम ने आशंका जताई है कि नरेश ने ही अपनी पत्नी, बच्चों व अपनी भतीजी रविता को मौत के घाट उतार कर खुद फांसी लगा ली है।

मृतक के सगे भाई समयबीर की करीब 8 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । मृतक नरेश के भाई समयबीर की दो बेटियां हैं, जिनमें से रविता मृतक नरेश के पास ही रहती थी, जबकि दूसरी बेटी अपनी बुआ के घर चांदहट गांव में रहती है। पड़ोसियों के अनुसार, नरेश बेहद ही मेहनती किस्म का व्यक्ति था।