Home रेवाड़ी डीसी ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक,NH पर बने अनाधिकृत...

डीसी ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक,NH पर बने अनाधिकृत कटों को बंद और सर्विस रोड़ को ठीक किया जाए

68
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग बुधवार को जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सड़को व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर जिला सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने ने निर्देश दिए नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कटों का बंद किया जाए और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बंधित सड़को की मुरम्मत का कार्य आपसी तालमेल से पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए नीति बनाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां भी स्ट्रीट लाईटें लगी हुई हैं,सुरक्षा की दृष्टि से वो सभी चालु हालत में होनी चाहिए।

बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल,एसपी राजेश कुमार, डीएसपी हंसराज, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश,  सीटीएम देवेंद्र शर्मा,  सचिव आरटीए गजेंद्र सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।