आजादी अमृत काल में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सादगी का परिचय देते हुए कैंप कार्यालय में सफाई कर्मी से राष्ट्रीय ध्वज फहरवाकर मिसाल कायम की। उन्होंने इस मौके पर जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
डीसी ने स्टाफ सदस्यों को दिए संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हम सबको एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है। इस शुभ अवसर पर विविधता में एकता की संस्कृति को बनाए रखते हुए अपने संविधान निर्माताओं की आकांक्षाओं एवं महापुरुषों की इच्छाओं को पूर्ण करने का संकल्प लें और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करें। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्ष रजनी गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।