Home हरियाणा एससी एसटी से संबंधित केसों की डीसी ने की समीक्षा

एससी एसटी से संबंधित केसों की डीसी ने की समीक्षा

67
0

एससी एसटी से संबंधित केसों की डीसी ने की समीक्षा

रेवाड़ी: उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एससी एसटी से संबंधित केसों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व जिला न्यायवादी हरपाल सिंह उपस्थित रहे।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि एससी एसटी से संबंधित जिले में 9 केस चल रहे है जिनमें से 4 कसों में दोषी को सजा हो चुकी है। इन केसों में दो केस रेप, एक छेड़छाड़ व एक केस जान से मारने की धमकी से शामिल है ।

बैठक में जिला न्यायवादी हरपाल सिंह ने केसों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त 4 केसों के अलावा तीन केस रेप से संबंधित तथा एक केस महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट एक केस गाली गलोच व अपशब्द से संबंधित है, जिनमें से एक केस में उच्च न्यायालय द्वारा एफआईआर रद्द कर दी गई है। एक केस में मृत्यु होने के कारण न्यायालय ने रद्द कर दिया है। एक केस में होस्टाइल होने पर जुर्माना किया गया है। छेड़छाड़ के एक मामले में अपील की हुई है।