रेवाड़ी में करीबन दस दिनों से DAP खाद के लिए मारामारी मची हुई है । बड़ी संख्या में किसान खाद विक्रेता स्टोर पर पहुंचते जिनमें से कुछ को ही घंटो लाइनों में खड़े होकर खाद मिल पा रहा है। आज भी कुछ ऐसा ही हाल रेवाड़ी अनाज मंडी में देखा गया । जहां खाद के किए किसान घंटो लाइनों में खड़े रहें , कुछ तो ऐसे थे जो आधी रात में आकर लाइन में खड़े हो गए । ऐसा नहीं है कि रेवाड़ी जिले में खाद नहीं आ रहा है बल्कि रोजाना खाद गाड़ियां रेवाड़ी पहुंच रही है । लेकिन बावजूद इसके खाद के लिए अभी भी मारामारी मची हुई है ।
जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने किसानों की परेशानी को देखते हुए जिला में उर्वरकों की उपलब्धता, आपूर्ति व निगरानी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की । जिस बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, उर्वरक विक्रेता, उर्वरक निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें ।
बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए है कि खाद बिक्री 100 प्रतिशत POS मशीन से की जाए, बिना POS मशीन के खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा जाएगी ।
उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता सुनिश्चित करें कि रेवाड़ी से राजस्थान में डीएपी न जाने पाए, जिसके लिए तहसीलदार-नायब तहसीलदार को अपने अपने क्षेत्र में अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है ।
आपको बता दें कि रेवाड़ी राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है । और रेवाड़ी से राजस्थान में खाद जा रहा है । इसलिए डीसी ने तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि राजस्थान के किसानों को खाद ना देकर यहां के किसानों को दिया जाएं