Home रेवाड़ी डीसी ने धारूहेड़ा में दूषित पानी और बरसाती पानी से प्रभावित क्षेत्र...

डीसी ने धारूहेड़ा में दूषित पानी और बरसाती पानी से प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए जल्द समाधान के निर्देश

74
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र में बरसाती पानी और दूषित जलभराव की निकासी के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन प्रभावी तरीके से काम कर रहा है, ऐसे में संबन्धित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जल निकासी का त्वरित समाधान करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। डीसी अशोक कुमार गर्ग शनिवार को नगर पालिका धारूहेड़ा कार्यालय में धारूहेड़ा क्षेत्र में आ रहे दूषित और बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे।

डीसी ने बैठक उपरांत नगरपालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव के साथ धारूहेड़ा के सेक्टर चार,हाऊसिंग बोर्ड, सेक्टर छह,बेस्टक माल,इंडस्ट्रीयल एरिया सहित दूषित पानी क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

DC Meeting Visit Dharuhera 1
आपसी समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी

डीसी ने  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां – जहां पानी निकासी की रुकावट है,वहां तुरंत अवरुद्ध नालों को खुलवाने और ड्रेन की सफ़ाई करवाकर पानी निकासी सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने सेक्टर-4 व 6 की टूटी हुई सड़क के बारे में भी कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि इसके निर्माण कार्य के लिए जल्द से जल्द टैंडर करें तथा इस कार्य को अति शीघ्र करे ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीसी ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र का गंदा पानी की निकासी के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए तथा एनजीटी के आदेशों की भी पालना की जाए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिसका समय रहते स्थाई समाधान किया जाना बेहद जरूरी है।

DC Meeting Visit Dharuhera 7

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया, सीईओ जिला परिषद रविन्द्र यादव, एसडीएम रेवाड़ी सिदार्थ दहिया, डीएसपी हंसराज, डीआरओ राकेश कुमार, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी रामेश्वर दास, आरओ हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड धारूहेड़ा  दिनेश यादव, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदित्य देशवाल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आदित्य रविंद्र गोठवाल, ईओ एचएसवीपी विजय राठी, एमई नगर परिषद सोहन सिंह, एमई नगरपालिका धारूहेड़ा सुनील, चैयरमैन नगर पालिका धारूहेड़ा कवंर सिंह, वाइस चैयरमेन अजय जांगड़ा, सहित नगर पालिका धारूहेड़ा के पार्षद अधिकारी मौजूद रहे।